बहुत समय बाद ऐसी फिल्म आई जिसका इंतजार बेकार नही गया।। अक्सर अच्छी फिल्मों के सेकंड पार्ट दर्शकों को निराश करते आए हैं किंतु इस फिल्म मे ऐसा नही है, सेकंड पार्ट में फर्स्ट की तरह शानदार। राजकुमार राव का बेवकूफ आशिक का बेहतरीन किरदार, उनके दोस्तो की शानदार ट्यूनिंग, सदाबहार पंकज त्रिपाठी का सौम्य सरल हास्य और इन सब पर मिल्क शेक में केसर की तरह अक्षय कुमार का कैमियो।। ३ घंटे कैसे निकले पता ही नही चला । हॉरर कॉमेडी का सबसे बेहतरीन उदाहरण।।। टोटल पैसा वसूल फ़िल्म।।।