यह मूवी हर उस व्यक्ति को देखनी चाहिए जिन्हें अपने घरवालों से ज्यादा दूसरे अच्छे लगते हैं, चाहे कितनी भी दूर रहो लेकिन घर से मिली शिक्षा और संस्कार कभी ना छोड़ो क्योंकि यही वो डोर है जो आपको बांधे रखेगी वरना कटी हुई पतंग कौन लूट ले जाए और उसका क्या कर डाले पता नहीं चलेगा।