यह फिल्म संपूर्ण सत्य घटनाओं पर आधारित हैं, मेरा मानना है यह सिर्फ और सिर्फ एक फिल्म नहीं है यह फिल्म हिंदु उदारबादी महिलाओं के लिए एक आई ओपेनर साबित हो सकता है, लब जेहाद जैसा कु प्रथा को दर्शाता हैं और हिंदु लड़कियों को लब जेहाद जैसा घिनौना प्रथा से सावधान रहने की आह्वान करती है।
भले ही सौ करोड़ की कमाई न हो परंतु सौ करोड़ हिंदुयो को जगाने के काम जरुर करेगा। निर्माता ओर निर्देशको को मेरा शुभकामना 🙏