मैं इस फिल्म को 3 स्टार रेटिंग इसलिए दे रहा हूं क्योकि इस फ़िल्म में दुश्मन का चेहरा ही नही दिखाया गया है । इन लोगों का सारा प्लानिंग और स्ट्रेटजी दिखाया गया पर दुश्मन का कुछ नही। मानो किसी गाड़ी का क्रैश टेस्ट किया जा रहा हो। खुद ही सारा काम दोनो ओर से किया गया है।
बाकी फ़िल्म बहुत अच्छी थी । एक्टिंग, डायरेक्शन, एक्शन सीन सब जबरदस्त👌👌 था ।