आमिर ख़ान #लाल_सिंह_चड्डा बहुत घटिया फिल्म है
तुम कहते.हो.तुम्हारी फ़िल्म हॉलीवुड की फ़ॉरेस्ट गंप की हीं रिमेक.है । तुम्हारी एक्टिंग बहुत.ही घटिया है जो.मैने.रिव्यू पढ़ा है
उसके.अनुसार फ़िल्म में दिखाया गया कि कारगिल वॉर के दौरान #लाल_सिंह_चड्ढा 4 हिन्दुस्तानी सैनिकों की जान बचाता है और साथ ही वो एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को भी उठा लाता है।
भारतीय सेना के अस्पताल में उसका इलाज भी होता है। पठानी सूट पहने उस घुसपैठिये को कोई पहचान नहीं पाता कि वो सैनिक नहीं बल्कि पाकिस्तानी घुसपैठिया है।
युद्ध में घुसपैठिए ने कम से कम 10- से ज़्यादा सैनिकों की जान ली। भारत में छुपकर वो रहने लगता है। फिर आपका दोस्त भी बन जाता है , आपकी कंपनी का CEO बन जाता है , एक जानी मानी मैगज़ीन के कवर पर बिज़नेसमैन के तौर पर उसकी फ़ोटो भी छप जाती है।फिर वो वापस अपने देश लौटकर स्कूल भी खोल लेता है। आपके साथ वीडियो कॉल पर बात भी करता है।
जबकि इसके.विपरीत हॉलीवुड फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गंप में टॉम हैंक्स अपने सीनियर ऑफ़िसर की जान बचाते हैं और आपने यहाँ कहानी बदल कर पाकिस्तानी घुसपैठिए की जान बचा दी
आपको भारतीय सेना का मज़ाक नहीं बनाना चाहिए । फ़िल्म में आपने इंडियन आर्मी को बदनाम किया है।
#bycottLalSinghChaddha #BoycottBollywoodMovies #AamirKhan