चूंकि इस धारावाहिक के निर्माता ने गहन शोधकर्ताओं की पूरी टीम के परामर्श के साथ इसे निर्मित किया , तब पटकथा को सार्वजनिक तौर पर दृश्य श्रव्य हेतु आमजन के लिए प्रस्तुत किया।अतः इस पूरी प्रस्तुति पर निरापद और सफल संचालन के लिए बिना किसी मीन मेख निकाले संबंधितों को मै बधाई के साथ अपनी टिप्पणी को विराम देना चाहूंगा।