धर्म लड़ना नही लाड़ करना सिखाता हैं यह सिर्फ एक मूवी नही बल्कि एक सीख हैं उन लोगों के लिए जो धर्म के नाम पर लोगों के विश्वास उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं, मत यकीन करिए धर्मगुरुओं पर झूठी अवस्थाओं पर अंधविश्वास पर हमारे वीरों ने जो हमारे लिए कुर्बानियां दी है उन कुर्बानियों के साथ खिलवाड़ मत करिए क्यों आपको लगता है कि ईश्वर तक पहुंचाने के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता है अपने कर्मों पर विश्वास रखिए ईश्वर स्वयं आपको मिल जाएंगे सम्मान करिएधर्म का सम्मान करिए ईश्वर का सम्मान करिए लोगों की अवस्थाओं का बस धर्म के नाम पर किसी दिखावे में मत फसीये। इसी समीक्षा के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं धन्यवाद एक धन्यवाद इस मूवी में उपस्थित सभी कलाकारों को । जिन्होंने धर्म के नाम पर हो रहे खोखले दिखावे को दिखाया हैं। धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏