2 अक्टूबर को मेरी किसी ने मदद कि,तो मैंने उसे शुक्रिया कहा,लेकिन उसने मुझे ऐसी बात बताई ,जो सुन के मेरी आखे खुल गई,उसने कहा देख भाई में अभी अभी बहुत बड़े सदमे से गुजरा हूं और अगर तू मुवी देखता है,तो मैं नहीं चाहता कि तेरा हाल भी मेरे जैसा हो,
शुक्रिया मत बोल सिर्फ एक बात याद रख,
में तीन लोगो को बता रहा हूं को खाली पीली मत देख, अब तू किसी की मदद कर,और उसे बोल की वो तीन लोगो को बताएं कि खाली पीली मत देख।
बॉलीवुड का टिपिकल फॉर्मूला है, पिक्चर रीमेक कि है ,और उसमे स्टार किड्स डाल दिए हो गई फिल्म तयार,ना उसमे ऐक्टिंग,ना गाने
अच्छे है,ना स्टोरी है। फिर क्यों देखनी है भाई फिल्म।