आदिपुरुष फिल्म का एक संवाद है जहां राक्षण हनुमान से कहता है-ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है।
वहीं हनुमान जी रावण के बेटे इंद्रजीत से कहते हैं-कपड़ा तेरे बाप का,तेल तेरे बाप का,जलेगी भी तेरे बाप की
जिसने भी लिखा है ऐसा संवाद,राम के नाम पर बनी फिल्म की भावना के अनुरुप नहीं है।
रामानंद सागर की रामायण ही असली प्रस्तुति है। बाकी सब नक्कालों से सावधान