ये लोगो की आँखे खोलने वाली फिल्म है।जिन लोगो को सच्चाई देखना बर्दाश्त नही है ।वो ही इसको प्रोपेगंडा फिल्म बतायेंगे ।लोगो को इस्लाम के बारे मे पढना चाहिये ताकि अपने धर्म और मज़हब में अन्तर को समझ सके ।अपने बेटे और बेटी को अपने धर्म के साथ दुसरे मज़हब की सच्चाई के बारे बताईये।फिल्म सिनेमा हौल मे जाकर देखे और दिखाये ।कम से कम 2 लोगो का टिकट स्पोंसर करे।