महान उपन्यासकार प्रेमचंद जी कृत निर्मला उपन्यास एक सशक्त, सुगठित,कारण कार्य युक्त उपन्यास है। उपन्यास की समस्त कथाएं आपस में इस तरह जुड़ी हुई हैं कि कहीं भी बिखराव नजर नहीं आता। एक संदेश भी है कि आज कहीं भी कोई निर्मला नहीं होनी चाहिए।
हिंदी साहित्यकाश के महान कहानी उपन्यास सम्राट को मेरा कोटिश:नमन।