फाल्गुनी अपने को trazedy queen मीना कुमारी समझती।
उसका जरूरत से ज्यादा इमोशनल होना, रोना चीखना irritate करता।
सुयश तो हमेशा से बेवकूफ जैसा करैक्टर लगता।न तो वो एक बड़ा bussiness man ही लगता, न ही अच्छा पति। बल्कि एक चिड़चिड़ा frustrated medium class man लगता
उसे फाल्गुनी पर भरोसा ही नहीं।
अगर सीरियल की quality व कहानी में सुधार न लाया गया तो सब इसे देखना बन्द कर देंगे।