कट्टरवाद से साम्प्रदायिकता बढती हैं और उससे अन्य सभ्यताओं व संस्कृति के समाज के प्रति वैमनस्य बढता है_इस्लाम अपने को श्रेष्ठ समझने की दूषित मानसिकता से बाहर नहीं आना चाहता__जिहाद इनका संकल्प है ___ इसी अवधारणा से युवा आतंकवादी बन जाते है __जन्नत की हूरे व अन्य भोगविलास की सामग्रियों के लोभ के लिये भी जिहाद जारी है। एक मुस्लिम युवक कैसे आतंकवादी बना और अपना जीवन नष्ट किया इस फिल्म में सच्ची घटना को समाज के सामने प्रस्तुत करके सराहनीय कार्य किया है__विश्व के नीति नियंताओं को इस्लाम के इस जिहादी जनून को समाप्त कराना होगा।
विनोद कुमार सर्वोदय