शास्त्री जेके नारे "जय जवान जय किसान " नारे पर आधारित मनोजकुमार की यह फिल्म सर्वगुण संपन्न है. परिवार में पड़ी फुट के क्या घातक परिणाम होते है, इस पर भी फिल्म में काफी कुछ बताया गया है,. फिल्म की कहानी, कलाकारों के अभिनय और गीतसंगीत का तो कहना ही क्या? आज भी यह फिल्म उतनी ही प्रासंगिक है जितनी ५३ साल पहले थी.