आज के युगमें स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी का यह चलत् चित्र सब के सामने आना अत्यधिक आवश्यक है।
स्वातंत्र्यवीर सावरकरजीपर अंग्रेजोंने अन्याय किया यह तो स्वाभाविक था, क्योंकी वह अंग्रेजोंके साम्राज्य के लिये खतरा थे।
परंतु स्वातंत्र्यवीर सावरकरजीपर स्वतंत्रता के बाद जो ईस राष्ट्रने, राष्ट्र के तत्कालीन शासन करनेवाले नेताओंने जो अन्याय किया वह क्षमा के लिए योग्य नही है।
सावरकरजीकी सत्य जीवनी का अंशमात्र परीचय देनेवाली यह उनकी जीवनी सबने देखनी चाहिए, उनके लिखे हुए ग्रंथ पढने चाहिए।
स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी की कही गयी बातोंपे अगर सत्ता मे रहनेवालोंने विश्वास करके अमल किया होता तो आज जो राष्ट्रविरोधी गतिविधियां चल रही है उनपर अंकुश लग चुका होता।
ईस मां भारती के लिए आजीवन अनथक प्रयास करनेवाले स्वातंत्रवीर सावरकरजी को कोटी कोटी प्रणाम।
🚩🚩🙏🏻🚩🚩