श्रीमद् रामायण की ये शृंखला बहुत ही सुंदर तरीक़े से बनायी गई है 🙌 इसका शीर्षक गीत, संगीत, संवाद और कलाकार बहुत ही उम्दा है । कलाकारों में सुजय रेऊ (राम), प्राची बंसल (सीता) ,बसंत भट्ट (लक्ष्मण) और तरुण खन्ना (शिव जी) इन्होंने बहुत ही शानदार अभिनय किया है । सभी कलाकारों को देखकर ऐसा लगता ही नहीं की अभिनय है अपितु ऐसा लगता है की हम सचमुच की रामायण देख रहे हैं। इन सब के लिए श्रीमद् रामायण की पूरे समूह और सोनी टीवी को बहुत बहुत साधुवाद…👏🙏