इस फिल्म का नाम 'भैया जी' के जगह 'भाभी जी' होना चाहिए। भैया जी के बारे में जैसा बताया गया है वैसा कुछ भी दिख नहीं रहा है इस फिल्म में। फिल्म का निगेटिव किरदार ज्यादा ताकतवर लग रहा है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जोरदार है और फिल्म उतनी ही बकवास है। फिल्म में भैया जी को गोली क्या लग गई, आधी फिल्म तो भैया जी कराहते हुए ही बिता दिए। भाभी जी ही इस फिल्म की मुख्य भूमिका में लग रही हैं।