जाति व्यवस्था हमारे देश का दुर्भाग्य है. सत्ता हासिल करने के लिए किसी को ऊंची और किसी को नीची जाति का घोषित कर के इंसान ने एक व्यवस्था बनाने की असफल कोशिश की है. हज़ारों साल और शिक्षा के बावजूद हमारे देश में इंसान को उसकी जाति से ही पहचाना जाता है. नीची जाति में जन्म लेना अपराध क्यों है? गरीब होना या अशिक्षित होना गुनाह क्यों है? अपने अधिकारों को न पहचान पाने के लिए ज़िम्मेदारी किस की है? जय भीम को देखने के लिए लोहे का कलेजा चाहिए. आंखों में मिर्च डाल अपनी आत्मा को जगाने के लिए देखिये. शायद दिल के किसी कोने में एक इंसान बचा हो.
दुनिया की बेस्ट फ़िल्म #JaiBhim