वास्तविकता से परे सीरियल है, कौन सी सदी में जी रहे हैं मेकर्स, ज़बरदस्ती की गई इस तरह की शादी को मान्यता नही है ना ही गांव की लड़कियां ऐसी मूर्ख होती हैं जैसा दिखा रहे हैं। इस तरह के सीरियल समाज को गलत संदेश देते हैं। इमली सीरियल को तुरंत बंद कर देना चाहिये इस्सेलोगों कि मानसिकता पर असर होगा ।इस तरह तो कोईभी ज़बरदस्ती किसी से शादी करने की कोशिश करेगा। पहले ही क्या कम अपराध होते हैं समाज मे।