मैंने कल ही ये मूवी देखी है। शायद ही ऐसी मूवी मैंने पहले देखी हो। मुझे लगता है कि इस फ़िल्म को न केवल हिन्दू बल्कि सभी धर्मों के लोगों को देखना चाहिए। बिना किसी घटना या स्ट्रांग मुद्दे के कभी कोई फ़िल्म नही बनती, मैंने केरल की इस धर्मान्तरण बारे काफी साल पहले सुना था कि हिन्दू लड़कियों को किस तरह से बहला फुसलाकर उनका धर्म बदला जाता है और फिर उन्हें लड़ने भेज दिया जाता है। कुछ हिन्दू विरोधी मानसिकता वाले लोगों को लग रहा है कि ये एक प्रोपगेंडा है मुल्जिमों के खिलाफ लेकिन ये सच है। जरूरी है कि इसके प्रति संजीदा रहे और अपनी नस्ल ओर अपने देश को बचाओ। सभी को ये फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए।