सुन्दर धारावाहिक 👌🥰🚩
कुछ अलग देखने को मिला।
नही तो कई धारावाहिक में फिर शादी फिर विवाह, और याद्दाश्त चली जाना, और जो गलती पर गलती किये जाता है उसको सजा न मिलना , या बस एक ही को ज्यादा दुख मिलना.... ये सब बहुत ऊबाऊ हो जाता है।
निर्माताओं को हमेशा कुछ अलग दिखाने की कोशिश करनी चाहिए। जिससे देखने वाला भी कुछ सीख ले। सीखे। समझे।
और ये भी बड़ा खराब लगता है कई धारावाहिक का कि वो फीर उससे शादी है फिर उससे शादी करता है। देवर भाभी से शादी और देवरानी ज्येष्ठ से। मतलब कोई मर्यादा ही नही। निर्माताओं को इसका भी ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इसका समाज पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
बाकी ये धारावाहिक अच्छी लगी । निशांत भाई और कनिका दीदी की भूमिका शानदार थी।🙏👌👌👌