इस फ़िल्म में हनुमान जी के किरदार द्वारा प्रयोग की गई भाषा सनातन धर्म के लिए शर्मनाक है । ओर इस फ़िल्म का ज़्यादा से ज़्यादा विरोआध किया जाए। इस फ़िल्म में दर्शाई गई रामायण मनगढ़ंत है । इस फ़िल्म के द्वारा पवित्र ग्रंथ “रामायण” ,हिंदू संस्कृति एवं भारतीय इतिहास का अपमान किया गया है ।