जैसा इस (मुल्क) मूवी में मुस्लिम के प्रति समाज में भाव दिखाया गया है, कही न कही अपने ही समाज में अपने ही लोगों से देखने को मिलता है। रंग के आधार पर, पहनावा के आधार पर, भेष-भूषा के आधार पर। ये बात सिर्फ धर्म और संस्कृति तक ही नहीं सीमित है, ये अमीर-गरीब और जाति के आधार पर अभी भी हमारे समाज में भेदभाव देखने को मिलता है। इसको खत्म करने के लिए मात्र एक ही साधन है और वो है शिक्षा। अगर फिल्म पर और बात करें तो ऋषि कपूर सर की एक्टिंग और लुक सबसे अलग एक अंदाज में है, तो वहीं तापसी पन्नू और आशुतोष राणा ने भी और जान डाल दी। मिस यू ऋषि कपूर सर ❤️ धन्यवाद