"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" ये सीरियल अभी कुछ समय से एकदम बकवास फालतू बन गई है, प्रोड्यूसर को रूपिए कमाने की भूख बन गई है, कितने कलाकार निकल गए/या निकाला गया, जैसे कि पहला Tappu, २-३ बार Mrs. Sodhi , ૨-૩ बार भिड़े की बेटी , Natukaka नही रहे , Dayabhabhi नही आती हैं, अंजली बदली हो गई है ....... इतने सारे original कलाकार से जो सीरियल महक उठती थी, जो charm था, inteligent comedy , story थी, इसमें का अभी कुछ भी नही रहा है, जबरदस्ती फालतू script , aisa लगता है जैसे प्रोड्यूसर खाली पेट भर रुपिया कमाने के लिए ही सीरियल को घसीट रहा है ।
ऐ "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के डायरेक्ट, प्रोड्यूसर बहोत हुआ तुम्हारा पकाऊ सीरियल का बंद करो ।
ओर हा तुम सीरियल वाले ३० minutes का सीरियल में १०से १५ minutes Advertise बताते हो , और फालतू मे देखी हुई सीरियल को recap मे २ से ३ minutes गवा देते हो । जिसकी कोई जरूरत ही नहीं है ।