अनुभव सिन्हा जी से ये उम्मीद नहीं थी। अनर्गल ही संभोग सीन डाल दिया गया है। वही हिंदू मुस्लिम कंट्रोवर्सी (मुस्लिम पक्ष को बढ़ा चढ़ा कर उनको दयालु दिखाना, वहीं हिंदुओं को अपराधी बताना)
वही स्वर्ण और दलितों को भिड़ाने वाला सीन घुसेड़ना।
बिना रिसर्च के कुछ भी बना डाला है इन्होंने। ये क्या दिखाना चाह रहे थे ये ही नहीं समझ आया।
ले दे कर कुछ अच्छा है तो डॉ सागर के लिखे गीत। वो तो फोन पर ही सुन लूं।
किसी को रिकमेंड नहीं करूंगा क्योंकि मेरे पैसे बरबाद गए।