पहलाद चाचा
"जब वो हसेंगे तो आप रो देगें,
जब वो रोएंगे तो मत पूछो!"🖤😌
क्या एक्टर है भाई ये... पंचायत के पहले सीजन में पहलाद चा एक"जस्ट अनादर" कॉमिक कैरेक्टर था...लेकिन अब ये सीरीज का सबसे गहराई से लिखा और निभाया गया किरदार बन गया है
पहले सीजन में ये किरदार उतना ही अहम था जितना लौकी...पर दूसरे सीजन के आखिरी कुछ एपिसोड में हमने फैसल को पहलाद उपप्रधान से पहलाद राहुल के पापा में ट्रांसफॉर्म होते देखा....फिनाले आते आते पहलाद चा का कैरेक्टर सीरीज का सेंटर प्वाइंट बन गया....जिस किरदार को देखते ही हंसी आती थी....उसका रोना देखकर देखने वाले बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे....तीसरे सीजन में पहलाद चा का किरदार ऐसा डेवलप हुआ कि देखने वालों के अंदर वही इमोशन आता है जो फैसल चाहते है....अब हाल ये हो गया कि पहलाद चा का गमछा इतने इमोशन जेनरेट कर रहा है...जितना कई एक्टर अपने करियर में नही कर पाते है...!
आप भी अभी तक नहीं देखे हैं तो टाईम निकाल कर देख डालिए...