Reviews and other content aren't verified by Google
बहुत ही अच्छी फिल्म है। सबसे पहले कजरी(चन्द्रा) और रजनी शर्मा ( रजनी, चीनी) की अदायगी की तारीफ करुंगा। दोनों ने अपने किरदार को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया। सचिन और असरानी ने भी अपने किरदार को बहुत ही सुन्दर ढंग से निभाया।