हर एक हिंदू लडकी को ये फिल्म देखनी चाहिए..... अब सच दुनिया के सामने आ रहा है.... मुझे पता नहीं फिल्म मै कितनी सच्चाई है.. पर हर व्यक्तीको awareness के लिये देखना जरुरी है.... हमारी हिंदू लाडकिया ऐसी है की वो western culture अपना रही हैं l और बाहर के देश से लोग हमारा हिंदू culture अपना रहे हैं हमे तो गर्व होना चाहिए हमारी संस्कृति पे l हमे अपने खुदके धर्म से जुड़े हर एक बात पे गर्व होना चाहिए l हर एक चीज पे गर्व होना चाहिए l में तो ऐसे धर्म को नहीं मानती जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं l हिंदू धर्म एक ऐसा धर्म है उसका आपको अस्तित्व मिलेगा आप उसके जड़ों तक जाके study कर सकते हो l पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया l जय हिंद l