फ़िल्म =ARTICLE 370
रेटिंग 4/5
उपलब्ध = सिनेमा
वर्ष =2024
आर्टिकल 370 एक must watch फिल्म बनी है, बहुत लोग कह रही है एजेंडा है जिसके रहेंगे एक पार्टी के लिए सुर्खियां बखान किया गया है , लेकिन ये भारत के लिए एक अचीवमेंट है
और राष्ट्र भावना के अनुसार देखी जा सकती है
आर्टिकल 370 के बारे में कौन नहीं जानता लेकिन अगर थोड़ी बहुत जानकारी की बात की जाए तो 370 जो की जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता था जिसमें भारत का कोई भी हस्तक्षेप नहीं होता था, इन लोगों का अलग झंडा अलग संविधान था, इसको निरस्त करने के लिए बहुत पहले से ही मांग चल रही थी 5 अगस्त 2019 को यह पूर्णतया हट गई,और इसी इतिहास को ध्यान में रखते हुए यह फिल्म बनाई गई है, आर्टिकल 370 कश्मीर के लिए और भारत के लिए एक संकट था जो टल गया 5 अगस्त 2019 को, आर्टिकल 370 निरस्त करने की इसी प्रक्रिया को दिखाती है यह फिल्म, खुफिया ऑपरेशन टेररिज्म फंडिंग, कश्मीर से संबंधित अंदर की बातों को बताती है,370 देश के विकास के लिए भी बाधाकारी था, वो सब इसमें दिखाया गया है
फीमेले करैक्टर मे यामी गौतम ने बेहतरीन अभिनय दिया है,
होम मिनिस्टर अमित शाह , और प्राइम मिनिस्टर नरेंदर मोदी जी का भी अभिनय उत्कृष्ट है
पार्लियामेंट का सीन होम मिनिस्टर को स्पीच राष्ट्र प्रेम की भावना भर देगा
स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी, bgm, संगीत, कहानी को मजबूत बनाता है
Subscribe YouTube channel @glorygaurav