Thank You Vivek Agnihotri Ji . 🙏🙏
उन लोगों का दर्द जो पिछले 30 वर्षों से अपने ही देश में रिफ्युजी बने हुए हैं ।। यह बात कांग्रेस ने कभी बाहर आने ही नहीं दी उनको और उनके सच को दबाए रखा।। उनके लिए छोटी-मोटी जमीन के टुकड़े भी श्रीगंगानगर (राजस्थान) जिले में अनूपगढ़ घड़साना क्षेत्र में दिये वहाँ दिये जहाँ पानी भी मिलना मुश्कील था ।। ओर यहाँ के लोगों को उनको जमीन नही देने के लिये भी उकसाने के प्रयत्न किया था , ताकि वह कश्मीर छोड़कर यहां आ भी जाये फिर परेशानियों में चक्कर निकालते रहें और समय के साथ सत्य को खत्म कर सके ।। उनके पाप दब जाये व प्लान कामयाब हो जाए, पर यहाँ के लोग सच्चे हैं इन्होंने उनको उनकी जमीन सोंप दी व ये भी बताया कि अगर वह वहां रहना चाहते हैं तो कृषक (सशक्तीकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा के आधार पर हर वर्ष के हिसाब से भूमि दे सकते है व हर 6 माह बाद रुपए लेने के लिये आते जाते सकते है जो जमीन sale करना चाहता है तो उसको भी उतने ही पैसे दिए जितनी उसकी किमत है ।। आज भी कुछ लोग यहाँ आते जाते रहते हैं ।।। वो जम्मू -कश्मीर व हिमाचल प्रदेश क्षेत्र मे ही निवास करते रहें । । उन्होंने हार नहीं मानी और आज आप ने उनके संघर्ष को उनके भयानक दर्द को दुनिया में दिखाया है ।।। 🙏🙏
सच्चाई
।। Truth of Kashmir ।।
ये कांग्रेस के नेता कुछ परिवारों ने भारत को खोखला कर दिया है ओर इनको जरा भी शर्म तक नही है ।
।। ये इंसान नहीं हो सकते ।।