Tumbbad को भारत की आज तक सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक कहूंगा। इसके direction,writing और screenplay सब बिल्कुल अपनी जगह बेस्ट था । सबसे बड़ी बात इसकी कास्टिंग के द्वारा की गई एक्टिंग की,एक्टिंग सभी characters के द्वारा बेहतरीन की गई है।
सिनेमा लवर होने के नाते आपको ये फिल्म अवश्य देखनी चाहिए ।