Cast Away से शुरू हुई टॉम हैंक्स की airplanes की bad luck अभी तक ख़त्म नहीं हुई लगता है.
प्लेन क्रैश से जुड़ी फ़िल्म देखने जा रहे हैं तो अपेक्षा रहती है फ़ास्ट कट्स, लाउड म्यूजिक आदि की लेकिन सुली प्लेन क्रैश के जरिए एक पायलट, न्यूयॉर्क, फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स की कहानी है. फ़िल्म बिच बिच में एक दो जगह थोड़ी कमजोर लगती है. लेकिन डायरेक्टर की दाद देनी पड़ेगी की इस फ़ास्ट एक्शन टाइप माहौल में एक संजीदा कहानी कहने की हिम्मत दिखा पाए हैं. टॉम हैंक्स हमेशा की तरह अपने चरित्र में घुस गए हैं. Human Error ये डायलॉग लोग काफी दिनों तक याद रखेंगे।