पहले मुझे यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी हों सकता हैं कि हम जो महसूस करते हैं, हम जो चाहते हैं, जो सोचते हैं वह सच हो भी सकता है या नहीं लेकिन हाँ , वो हर कार्य सम्भव हैं जो हम करना चाहते हैं, जो हम सोचते हैं फिर चाहें वो कार्य जीवन, धन या संबंधों से ही संबंधित क्यों न हों ।
The Secret को जानकर मैं उन सभी चीजों को पा रहा हुँ जिनकी मुझे जरूरत हैं ओर जिन्हें मैं चाहता हुँ ओर आप भी पा सकते हैं, इस किताब में हमारे जीवन के सम्पूर्ण रहस्य हैं जिनको जानना हमारे लिए अत्यन्त जरूरी हैं, क्योंकि रहस्य हमारे अन्दर ही मौजूद हैं बस हमें जरूरत हैं उसे जानने की।
इस किताब को पढ़कर आप जान सकते हैं अपने जीवन के सम्पूर्ण रहस्यों के बारे में ओर "आप आकर्षित कर सकते हैं उन सभी चीजों को जिन्हें आप चाहते हैं। "
THANKS FOR "THE SECRET"