भुल-भूलैया फिल्म एक साफ-सुथरी फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म है. अगर आप भुल- भूलैया की कहानी को देखने जा रहे हैं, तो आपको निराशा हाथ नही लगने वाली. एक अच्छी कहानी, नए जॉनर और परफेक्ट स्टारकास्ट से सजी यह फिल्म फूल टू पैसा वसूल है. कार्तिक के फैंस के लिए ट्रीट है यह फिल्म. बेहतरीन अनुभव के लिए थिएटर में जरूर देखें.