(हारा वही जो लड़ा नहीं )
2021 में मैंने मनोज शर्मा सर का इंटरव्यू देखा था और इस बुक को मंगवाने की उत्सुकता हुई। मैंने बुक ऑर्डर किया और जब मैने उसे पढ़ना शुरू किया तो कुछ घंटों में मैने पूरी किताब को पढ़ लिया,इतनी अच्छी और सच्ची कहानी थी कि मन भर आया और उसकी एक एक घटना ऐसी थी जिससे बार बार आंखे भर आती थी ,पूरी कहानी और पूरी किताब मेरे जेहन में बैठ गई।
एक इंसान चाहे तो क्या नहीं कर सकता है पर दिक्कत हममें ही होती है हम खुद को उस हद्द तक नहीं तपा पाते हैं,सब कुछ हमारे अंदर है फिर भी कुछ ही लोग उसे ढूंढ पाते है ।
12th fail,Most beautiful book i ever read, this was first book which leave his expression in me for a long time.
Really an inspiring book.
Failure is not the opposite of success,
it is the part of success.