मुझे मनोज बाजपेयी जी की मूवी बहुत ज्यादा ही पसंद थी , पर जब मैने इस मूवी को देखकर तो मेरी सोच धरी की धरी रह गई क्या सोच कर गए थे मूवी देखने और क्या निकली यह मूवी मुझे तो बिल्कुल पसंद नहीं आयी मेरा तो मनोरंजन भी नहीं हुआ बल्कि सच बोले तो हमारा अमूल्य समय ही बर्बाद हो गया , हमारे पैसे भी बर्बाद हुए हमारी उम्मीदों पर यह मूवी खरी नहीं उतरी अब तो हमारी यही उम्मीद है इतनी गंदी मूवी बनाकर आप दर्शक का इतना अमूल्य समय बर्बाद नहीं करें और मनोरंजक और शिक्षाप्रद मूवी ही बनाये ।