Decentnd of the sun यह ड्रामा देखाऔर उसके बाद आज तक रोज की सुरवात इसी के साथ होती और रात की सुरवात भी ..
यह ड्रामा मेरे लिए बहुत ही दिल के पास हुआ है। song joong ki और hey kyo इन दोनों की जोडी तो लाजवाब है। लेकिन और तीन जोडियाँ भी उतनी ही खुबसूरत है। सार्जंट और आर्मी डाॅक्टर की लव स्टोरी तो मन को झकझोर देती हैं। इतना संयम प्यार में हो तो कोई भी प्यार करने वाला जुदा नहीं हो पायेगा।
डाॅ और नर्स का प्यार दो तरह से दिखाया गया उन दोनों जोडी जितनी मजाक में रहते लेकिन उनकी प्यार की सच्चाई तो हर बार नजरे के सामने आतेही चेहरेपर स्माईल आ जाती हैं। डेनियल और उसकी प्रेमिका का सर्मपन तो बहुत कठिन है।
हर जोडी ने मन में घर कर दिया है। बस ईश्वर से दुवा मांगते है की song joong ki और hey kyo फिर से एक साथ हो जाएँ और जिंदगी भर एक साथ रहे।
कोरीया की संस्कृती आगे चल कर दुनिया को एक अच्छा दौर दिखाईगी