कल यह फिल्म देखी , नाइट शो भी हाउस फुल था ।
इस फिल्म में सेक्स नहीं है,
कॉमेडी नहीं है
ड्रामा नहीं है
कोई चौकलेटी या एक्शन हीरो नहीं है
कोई बहुत खूबसूरत सेक्सी सी हीरोइन नहीं है
लेकिन हां
इस फिल्म में शायद वो है जो हमें पहले कभी नहीं दिखाया गया इस फिल्म का स्तर इतना ऊंचा है कि कपिल शर्मा शो जैसी जगह पर जा कर इसका प्रोमोशन करना इस फिल्म का अपमान होता, क्योंकि इस फिल्म में हंसने हंसाने मजाक बनाने जैसा कुछ है ही नहीं ।
अगर कुछ है तो कश्मीरी पंडितों की वेदना
इस्लामिक आतंकवाद का वो भयानक क्रूर चेहरा जिसको देखकर शायद अच्छे अच्छों की रूह कांप जाए।
It really worth watching 🙏