बहुत दिनों बाद कुछ ऐसा देखने को मिला, सभी कलाकारों का काम बहुत जबरदस्त है, डायरेक्शन भी बढ़िया एकदम खरा ना अधिक VFX का यूज ना ओवर एक्शन जैसा कुछ था।
सलीम का क़िरदार बहुत खुब निभाया है, नसीर साहब हमेशा उम्मीद रहती है, जो बखूबी थी भी, अनारकली, दुर्जन सिंग सब बेहतरीन । बहुत लगा सब कुछ , दूसरे सिंजन का वैट रहेगा ।