देखिए कोई भी देश महान तब बनता है जब उसमें रह रहे महान लोगों का सम्मान हो, और ये कहानी है दुनिया के सबसे महान इंसान के अपमान की जिस इंसान को ना जानकर हम एक अपराध कर रहें हैं, ये कहानी सिर्फ रॉकेट साइंस की नहीं ये कहानी है हमारे देश के पूरे सिस्टम की,,,,,, oxford dictionary में patriotism शब्द ही नांबी नारायणन के लिए लिखा है, और उसी नांबी को देश द्रोही बताया जाता है, असली कहानी को इतने सलीके से दर्शाया है के आपको लगेगा के आप isro, फ्रांस, यूएस, रशिया में है असल में, और ये कहानी है एक पति पत्नी की, पति के वियोग में पत्नी की हालत, और आखिर में उस पति का वादा के मैं तुम्हे रानी बना के रखूंगा, ये कहानी ऐसी है जैसे हम श्रीमद्भागवत गीता पढ़ रहें हो के जीत धर्म की ही होगी,वाह R Madhavan क्या फिल्म बनाई क्या एक्टिंग की दिल से धन्यवाद और एक धन्यवाद Shah Rukh Khan के लिए उससे बेहतर कोई भी इस कहानी को नहीं सुना सकता था एक डायलॉग है जिसमे सुप्रीम कोर्ट का जिक्र है उसको देखते ही आप पगला जायेंगे, खेर नांबी की ये बायॉपिक आपको देश से रूबरू करा देगी,
5star