इस फिल्म को बनाने का मतलब साफ साफ है,की हमारे भगवान श्री राम और माता सीता का घोर अपमान और हमारी संस्कृति को पूर्ण रूप से बदल दिया गया है, हनुमान जी को पूरा एक मुस्लिम रूप दिया गया है, अगर इनको कोई फिल्म की कहानी समझ नही आ रही थी तो हमारी पुरानी रामायण को देख कर ही बना देते, जो भी इंसान इस फिल्म को देख कर आएगा वो ऐसे ही बोलेगा जैसा में बोल रहा हु,मेरा बस चलता तो में इस फिल्म को हमेशा के लिए बैन करवा देता। हमारी संस्कृति से मत खेलो वरना थिएटर में जाना पब्लिक पूरी तरह छोड़ देगी।। फिल्म में डायलॉग इतने गंदे है जिसको सुन कर बहुत दुख हुआ।। में आप लोगो से विनती करता हु की इस फिल्म को देखने न जाए।।