मुझे यह फिल्म देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई है। इसमें जहां एक नवयुवक चंद्र का गरीबी की जंजीरों में जकड़ी हुई उसकी बेबसी दिखाई देती है वहीं दूसरी ओर अमीरी के मद में चूर एक नवयौवना नीलिमा की शरारत उस नवयुवक पर बहुत भारी पड़ती है परंतु बाद में जब नीलिमा को चंद्र से प्यार हो जाता है तो कहानी एक नया मोड़ ले लेती है और लड़की का पिता इस प्यार के विरुद्ध होकर नई-नई चालें चलता कहानी बहुत दिलचस्प लगी। करिश्मा कपूर जी और हरीश कुमार जी की एक्टिंग बहुत ही अच्छी लगी वैसे यह पिक्चर मैं सिर्फ करिश्मा कपूर को देखने के लिए ही देख रहा हूं। आज से मैं करिश्मा कपूर जी के लगभग सभी फिल्मों को देखना शुरू कर रहा हूं। ईश्वर मुझे चिर-युवा और करिश्मा कपूर जी को चिर-यौवना, चिर सुंदरी, स्वस्थ और दीर्घायु करें।