असल कहानी पर आधारित फिल्म, जिसमें एक बच्ची और उसके परिवार का संघर्ष दिखाया है जो एक जानलेवा बिमारी से लड़ती है। कहानी गम्भीर है, पर बीच-बीच में कुछ हल्के-फुल्के मस्तीभरे पल फिल्म में हंसा देते हैं। सभी अभिनेताओं का अभिनय उत्तम है, विषेश कर प्रियंका चोपड़ा का जिन्हें काफी समय बाद देखकर अच्छा लगा।