प्रियंका चोपड़ा का अमेरिकन टेलीविज़न शो क्वांटिको अपने तीसरे सीजन के बाद ऑफ एयर हो रहा है, ऐसा लगता है कि ये बहुत ही घटिया तरीके से बंद हो रहा है। इसके ताजा एपिसोड में ‘भारतियों’ को न्यूयॉर्क के मैनहैटन को न्यूक्लियर अटैक से उड़ाने की कोशिश करते दिखाया गया है। इस एपिसोड में जोकि 1 जून को टेलीकास्ट हुआ था, एक एमआईटी प्रोफेसर ने परमाणु बम बनाने की योजना के साथ युरेनियम हासिल किया। उनका लक्ष्य न्यूयॉर्क में आयोजित एक भारत-पाकिस्तान शिखर सम्मेलन है। इस एपिसोड में न सिर्फ भारतीयों को एक भयंकर हमला करने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है बल्कि पाकिस्तान को इस पूरे एपिसोड में निर्दोष के रूप में प्रस्तुत किया गया है। हिंदू धर्म पर कायरता से किये गये इस हमले में जिन ‘भारतियों’ मैनहैटन को न्यूक्लियर से उड़ाते हैं हुए दिखाया गया है वो हिंदू पुरुष हैं जिन्होंने रुद्राक्ष पहना है। प्रियंका चोपड़ा की अगुवाई में एफबीआई द्वारा इस हमले और तोड़-फोड़ करने के पीछे की साजिश का खुलासा करते हुए दिखाया गया है।