बहुत ही अच्छे से रामायण को दर्शाया जा रहा था हमें नहीं लगा था की रामानंद सागर जी की रामायण के बाद कोई इतना अच्छे से रामायण को दर्शा सकता है पर ये रामायण बहुत ही अच्छा दिखाया जा रहा इसके राम सीता और सभी पात्र भी बहुत अच्छे है राम जी को देख के राम जी का मर्यादा पुरषोत्तम वाला चरित्र भी झलकता है ।
इस रामायण में सारी कहानियां बताई जा रही जो आज तक किसी रामायण में नही दिखाई गई
बहुत सुन्दर बहुत अच्छा रामायण है । इसको बनाने वालो का धन्यवाद की वो अपनी संस्कृति को आज के समाज में दिखा रहे बिना भेद भाव किए हर कहानी को दर्शा रहे जो आज तक हमने सिर्फ सुनी ही थी🙏
जय श्री राम🙏