शिव भक्ति का ढोंग करना बंद करो। फिल्मों में देवीय मर्यादा का पालन करो। भोला फिल्म में शिव भक्त के किरदार मे शराब और मांस खाते हुए दिखाना बेहद शर्मनाक है। शिव शांति शक्ति और पावित्रता के रूप है। (बोहोत बेकार फिल्म भोला) सनातन धर्म की मर्यादाओं को समझो।