भयंकर बकवास मूवी बनाई है, ऐसा लग रहा है जेसे ये फिल्म ओम राउत ने नही बल्कि पाकिस्तान के किसी ओम राउफ ने बनाई है, प्रभास जी जो को राम बने है के पैरो में चरण पादुका है, कृति जी की नाभी पर तुमने कैमरे का फोकस रखा, रावण की सोने की लंका को तुमने काले सोने की लंका बना दी,रावण t shirt पहने हुए है, इंद्रजीत इंद्रजीत तो लग ही नही रहा है, वो तो खिलजी लग रहा है, विभीषण को तुमने बाबर बना दिया, भाई इतने घटिया वीएफएक्स है इस मूवी में की तुम फ्री में देखने के बाद भी इसे पूरी नहीं देखोगे।