मेरा नाम मोहनलाल है,में गीतांजलि में इलाज के लिए भर्ती हुआ था,कहने को तो ये प्राइवेट अस्पताल है लेकिन यहां पर पर्ची कटाने के लिए लंबी लाइन है,मेने rghs से इलाज करवाया,इलाज के लिए मुझे भर्ती किया गया, वार्ड में नर्सिंग स्टाफ का का व्यवहार ठीक नही है,डॉक्टर ने मुझे 30 दिन की दवाई लिखी,लेकिन में जिस वार्ड में भर्ती था उनने मुझे सिर्फ 5 दिन की दवाई की पर्ची दी,और 30 दिन के बजाय मुझे 5 दिन की दवाई थमा दी,मेने कारण पूछा तो बताया गया कि सिर्फ 5 दिन से ज्यादा की दवाई हम नही दे सकते,
मेने उनको rghs की gaidelinse बताई लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था,शाम को 5 बजे मुझे डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया करने की तैयारी कर दी थी,बड़ी मुश्किल में ऊपर से नीचे चक्कर काटने के बाद मुझे 7.30 पूरी 30 दिन की दवाई दी गई,नर्सिंग स्टाफ के पास भी कोई जवाब नही था बस वो फोन लगाकर जानकारी देने की बात कहकर कोई जवाब नही देते,मरीज को कोई सपोर्टिंग नही करते,मेरा हॉस्पिटल स्टाफ से निवेदन है की वयवस्थाओ को सुधारा जाए,gitanjali thospital का बड़ा नाम है!