दोस्तो मैं ये पोस्ट कुछ दिन बाद इश्लिये लिख रहा हु की मेने देखा की हर जगह साहो फ़िल्म छाई हुई है और बॉलीवुड के महान क्रिटिक्स जो बॉलीवुड की सड़ी से सड़ी मूवी की अच्छे रिव्यु देते है और साहो फ़िल्म को खराब और बोर कह रहे है उनको साहो फ़िल्म से क्या परेशानी है ये लोग क्या चाहते है कि साउथ की फ़िल्म आगे नही निकले ये लोग दंगल को भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बताते है जबकि हर कोई जानता है बाहुबली 2 के कलेक्शन के बारे मे तब भी इनकी ये बात है कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्रीज बकवास फिल्मे बनाती है बल्कि इनको तो खुश होना चाहिए कि साउथ इंडस्ट्रीज ऐसी फिल्म बना रही है जो हिन्दुतान का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रही है साहो इतनी अच्छी मूवी है फिर भी ये हाथ धोकर फ़िल्म के पीछे पड़े है साहो फ़िल्म को बकवास बता रहे है पर ये भूल गए कि सबसे ऊपर होती है जनता जिसने क्रिटिक्स के खराब रिव्यु के बाद भी फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया
तो मैं जनता से अपील करने चाहता हु क्रिटिक्स का तो दिमाग खराब है उनको छोड़ो आप लोग साहो देखो
फ़िल्म मैं इतने ट्विस्ट है कि आप सीट से उठ नही पाएंगे ये कह रहे है कि फ़िल्म लंबी है अब इनको कौन बताये की की स्टार कास्ट ज्यादा है तो फ़िल्म लंबी होगी लेकिन इसके बावजूद फ़िल्म बोर नही करती है और फ़िल्म मैं जितने भी कलाकार है चाहे छोटे हो या बड़े सबका इतना जानदार रोल की आपको विश्वास नही होगा एक छोटा सा ट्विस्ट आपको बता देता हूं मंदिरा बेदी जो इस फ़िल्म की कलाकार है कुछ लोग इनका नाम नही जानते होंगे जब आप लोग साहो को देखेंगे कि तो आपको लगेगा कि इनका फ़िल्म मैं कोई रोल नही है पर जब फ़िल्म खत्म होगी तब आप उनके रोल को देख कर दांतो तले उंगली दबा लेंगे की इनका भी इतना जबरदस्त रोल हो सकता है फ़िल्म मैं
बहुत अच्छी मूवी है जरूर देखें