फिल्म समीक्षा करते हुए इतना ही कहा जा सकता है कि बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है कहानी भावनात्मक काफी अच्छी है लेकिन फिल्म को बॉबी देओल के नाम से काफी हद तक मशहूर किया गया लेकिन बॉबी देओल का काम फिल्म में जगह बहुत कम रखी गई है निर्देश बॉबी देओल के अभिनय के आगे अपने मुख्य भूमिका वाले हीरो को बहुत नीचे जाने से रोक पाने में कामयाब रहा ह रणबीर का काम अभिनय अच्छा है लेकिन लोग बॉबी के नाम प्रचार प्रसार के कारण देखने जाते है लेकिन फिर कुछ निराश हो जाते है लेकिन कहानी अभिनय संगीत सब देख कर फिर सब ठीक मान लेते हैं लेकिन शिकायत तो रहेगी बॉबी के को भुना कर दर्शकों से धोखा देने वाली बात सही नही है